Weather Forecast: तेजी से एक्टिव होने लगा मानसून, उत्तर प्रदेश, Delhi-NCR समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान

डीएन ब्यूरो

देश के कई राज्य अब भी तेज गर्मी और उमस की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अब जल्द ही इन सबसे राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। पढ़िये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश का अनुमान
कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश का अनुमान


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोग इस सरमय मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे है। कई राज्य इस समय भी तेज गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं लेकिन कुछ क्षेत्रों के लोगों को इससे जल्द ही राहत मिलने वाली है।  दिल्ली-एनसीआर में जारी गर्मी के बीच आज भी राहत मिलने के अनुमान हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ ही अन्य राज्यों में जल्द मानसून दस्तक दे सकता है और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्‍ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश क कई इलाकों में आज बारिश होने वाली है जबकि अगल 24 घंटे में अधिकतर क्षेत्रों में जमकर बारिश हो सकती है। बिहार में भी बारिश का मौसम बना हुआ है। आज शाम तक देश के कई राज्यों और कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना, जानिये मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शाम में दक्षिण दिल्ली, हरियाणा के गोहाना एवं रोहतक, उत्तर प्रदेश के रामपुर, चंदौसी, सहसवान और राजस्थान के नागर में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ-साथ 20-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है। 

स्काई मेट वेदर के अनुसार लगभग 4 सप्ताह तक स्थिर रहने के बाद मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है। आने वाले 3-4 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अच्छी बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिलेगी। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही रुक-रुक कर बारिश होगी।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, यूपी समेत इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी










संबंधित समाचार