Weather News : मुंबई-गुजरात में धूल भरी आंधी और बारिश जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई-गुजरात में धूल भरी आंधी
मुंबई-गुजरात में धूल भरी आंधी


मुंबई : मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई।  मुंबई में दिन के समय अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ तापमान नीचे गिर गया। मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में आज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। 

यह भी पढ़ें | Mumbai Rain forecast: जोरदार बारिश के चलते पानी-पानी हुई मुंबई, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई के पश्चिमी उपनगरों बोरीवली, कांदिवली, मलाड और गोरेगांव क्षेत्र में भी भारी बारिश की सूचना मिली है। इसके अलावा नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में भी बिजली कटौती की शिकायत भी दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मुंबई में बारिश ने तोड़ा कई सालों के रिकॉर्ड, पानी-पानी हुआ शहर, हाईटाइड की चेतावनी

गुजरात में मौसम ने अचानक से करवट बदली और राज्य के 6 जिलों में बेमौसम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की मानें तो 13 से 16 मई तक गुजरात के कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर जारी रहेगा। 










संबंधित समाचार