Weather Update: दिल्ली-एनसीआर शीतलहर की चपेट में, जानिए देशभर के मौसम का हाल
दिल्ली- एससीआर में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर भारत में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के बड़े हिस्से में बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर में शनिवार को भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा सुबह से लेकर दोपहर तक एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद बाकी दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे।
इस दौरान दिल्ली और एनसीआर के कई जगहों पर हल्का और कहीं पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना बताई गई है। 29 दिसंबर को भी बारिश होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Delhi-NCR Weather: पहाडों में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपी, जानिए मौसम का हाल
आईएमडी दिल्ली-एनीसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा होने की पूरा चांस है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
मुख्य सतही हवा सुबह के समय 4 किमी प्रति घंटे से कम गति के साथ दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की उम्मीद है। मौसम कार्यालय ने कहा कि ज्यादातर इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है और सुबह के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मध्यम कोहरा रहेगा।
IMD के मुताबिक आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी संभव है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप, पारा गिरकर 3.2 डिग्री पहुंचा
पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है।