Weather Update: मुंबई, पुणे समेत इन जगहों के लिए IMD की खास चेतावनी, जानिए मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और अहमदनगर जिलों के लिए मंगलवार को आंधी और मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और अहमदनगर जिलों के लिए मंगलवार को आंधी और मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की।
आईएमडी के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह चेतावनी मंगलवार को सुबह जारी की गई और दोपहर तक प्रभावी रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: तेजी से करवट ले रहा मौसम, देश के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना, जानिये पूरा अपडेट
अधिकारी ने कहा, “मुंबई, पुणे और अहमदनगर जिले में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आंधी आने का अनुमान है। बाहर निकलते समय सावधानी बरतें।”
पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को बिजली चमकने के साथ बेमौसम बारिश का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, सरकार ने लोगों के लिए जारी किये ये निर्देश