Weather Update in Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी व कोहरे का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में कई जगह शीत लहर का प्रकोप देखा गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी व कोहरे का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में कई जगह शीत लहर का प्रकोप देखा गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार रात को सीकर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री और सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Weather: राजस्थान में शीत लहर का प्रकोप, छाया रहा हल्का कोहरा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं बीकानेर में छह डिग्री, गंगानगर में 6.5 डिग्री, जैसलमेर में 6.7 डिग्री, राजधानी जयपुर में 7.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा और कई जगहों पर शीतलहर का अहसास महसूस किया गया।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी, जानिये सबसे ठंडे शहर के बारे में
विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कई जगह शीतलहर दर्ज की गई। राज्य में आठ और जनवरी के दौरान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ छींटे और बारिश होने का अनुमान है।