Weather Update: होली पर कहीं होगी बारिश तो कहीं चढ़ेगा पारा, जानिए देशभर के मौसम का हाल
होली से पहले उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों में तेजी से मौसम बदल रहा है और गर्मी अपना तेवर दिखाने लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: इस बार होली के रंगों पर मौसम का भी प्रभाव देखने को मिलेगा। शुक्रवार 14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की तीव्रता अधिक नहीं होगी, जिससे होली खेलने में कोई बाधा नहीं आएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क और साफ रहने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है लेकिन होली के दिन 14 मार्च को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।
IMD के मुताबिक यूपी के मौसम में होली पर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान सामान्य रहेगा जिससे होली खेलने में मज़ा आएगा।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में आज बारिश का मौसम, जानिए वैदर का ताजा अपडेट
वहीं रविवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। 10 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन मंगलवार और बुधवार को हवाएँ चलेंगी। ठंड धीरे-धीरे विदाई की ओर है।
मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है। इसके असर से 13 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
IMD के अनुसार पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अगले तीन-चार दिन पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और आंधी भी आ सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Forcast: दिल्ली-यूपी में बढ़ेगी गर्मी, इन राज्यों में बरसेंगे बदला, जानिए IMD ताजा अपडेट
वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है।