Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ बढ़ी सर्दी, पहाड़ो पर बर्फबारी, जानिए मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

आज दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश हुई है, जिसके बाद अब सर्दी बढ़ गई है। वहीं पहाड़ो पर भी भारी बर्फबारी हो रही है। पढ़िए मौसम का पूरा हाल डाइनामइट न्यूज़ पर

दिल्ली का मौसम (फाइल फोटो)
दिल्ली का मौसम (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली- NCR समेत पूरे उत्तर भारत में आज सुबह से बारिश हो रही है, जिसके चलते सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, जिसकी ठंडी हवा पूरे उत्तर को महसूस हो रही है। 

बुधवार को पहाड़ो पर जहां बर्फबारी हुई वहीं दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, फरिदाबाद में आज हल्की बारिश हुई। इस हल्की बूंदाबादी की वजह से दिल्ली समेत इन सभी जगहों के तापमान में गिरावट आ गई। इस ठंडी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है कि, जिसमे बताया गया है कि प्रदेश में आज से पूरे हफ्तेभर तक इसी तरह की बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश हो रही है। 

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश समेत सभी पहाड़ी इकालों के लिए चेतवानी जारी की  है, विभाग ने बताया कि आने वाले 5 दिनों तक यहां पर मौसम का ऐसा ही हाल रहेने वाला है। शिमला समेत प्रदेश के कई जिलों में बर्फवारी और बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज गई है। इस समय शिमला में तापमान 2 से  3 डिग्री के बीच बना हुआ है।  

यह भी पढ़ें | दिल्ली वालों को शाम तक उमस भरी गर्मी से मिल सकती है राहत, हल्की बारिश का अनुमान










संबंधित समाचार