Weather Updates: यूपी-उत्तराखंड में कंपा देने वाली ठंड के प्रकोप जारी, इन जगहों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आने से लोग कंपा देने वाली ठंड के प्रकोप से बेहाल हैं। पढ़ें मौसम से जुड़ी अपडेट
नई दिल्लीः दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीत लहर का कहर लगातार जारी है। आने वाले दिनों में सर्दी से परेशानी और ज्यादा बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: दिल्ली में सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जगहों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी के सोनभद्र, प्रयागराज, बरेली, मेरठ जैसे जिलों में पारा भी गिर रहा है, जिसकी वजह से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Alert: कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भीषण कोहरे की भी चेतावनी
26 दिसंबर के बाद पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। ठंड के साथ-साथ ही घने कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है।