Weather Updates: भीषण गर्मी के बीच शाम तक बारिश की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोम से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 17 और 18 मई को भी तेज़ हवाओं के साथ बरिश के आसार बताए गए हैं। कुछ क्षेत्रों में बारिश संग कहीं कहीं तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने व हवाओं के चलने की भी सभांवना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी (फाइल फोटो )
उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी (फाइल फोटो )


नई दिल्ली:  इस समय भीषण गर्मी अपना प्रकोप ओर दिखा रही हैं। गर्मी का ये प्रकोप देखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार का दिन इस सीजन में सबसे गर्म रहा। मंगेशपुर और नजफगढ़ में तो पारा 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

इतना तापमान आजतक दिल्ली में कभी दर्ज नहीं हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को गर्मी से राहत मिल सकती है। आज दिल्ली एनसीआर में बादल छाएं रहेंगे। धूल भरी आंधी आ सकती है। इस कारण से तापमान 41 डिग्री तक सिमटने का अनुमान है। लेकिन 18 मई के बाद गर्मी का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ेगा।  

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में लू का प्रकोप जारी, गर्मी से लोग हलकान, जानिये अन्य राज्यों के मौसम का हाल

कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। पर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, धूल भरी तेज आंधी चलने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें | Weather Forecast: दिल्ली में अगले सात दिनों तक नहीं रहेगा लू का प्रकोप, जानिये मौसम का पूरा हाल

राजधानी में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद बुधवार व बृहस्पति को आसमान तो साफ रहेगा लेकिन राजधानीवासियों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा।










संबंधित समाचार