Weather Update in UP: यूपी के कई जिलों में बदलेगा मौसम, यहां पर बूंदाबांदी के आसार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। अब जल्दी ही मौसम में बदलाव होने वाला है। कुछ जिलो में हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में मौसम में होगा बदलाव (फाइल फोटो)
यूपी में मौसम में होगा बदलाव (फाइल फोटो)


मेरठः उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में लोगों को गर्मी से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण गुरुवार से मौसम बदलेगा। एक और दो मई को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 01 मई से बारिश की शुरुआत हो सकती है जो दो दिन तक जारी रहेगी। इसके अलावा देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं।    

यह भी पढ़ें | यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश और तूफान के आसार, जानिये मौसम का पूरा हाल

मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश एवं यानम, तेलंगाना और केरल और माहे में बिजली चमकने के साथ आंधी आने की संभावना है।

उत्तराखंड और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, तेलंगाना और शेष पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट बारिश की गतिविधियां संभव हैं।

यह भी पढ़ें | UP Weather: यूपी में इस दिन से आगरा-लखनऊ समेत इन जिलों में होगी जमकर बरसात, ओलावृष्टि, लौटेगी ठंड










संबंधित समाचार