यूपी विधानसभा चुनाव की 67 सीट और उत्तराखंड की 69 सीट के लिए मतदान जारी

डीएन ब्यूरो

यूपी में दूसरे चरण के लिए कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम 4 उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

दूसरे चरण में 720 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
दूसरे चरण में 720 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिये मतदान जारी है। 

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई बड़े नामों पर लगा दांव

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले की 67 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 67 सीटों के लिए मतदान जारी

दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं।चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिये पर्याप्त बल तैनात किया गया है। (भाषा)










संबंधित समाचार