West Bengal: सीएम ममता बनर्जी का विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ, जानिये बंगाल और ओड़िशा में कब होंगे उपचुनाव

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बमगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विधानसभा पहुंचने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। बंगाल की 3 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

ममता बनर्जी, सीएम, वेस्ट बंगाल (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी, सीएम, वेस्ट बंगाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। बंगाल में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा की गई है। उपचुनाव में जीतकर ममता बनर्जी अब विधानसभा पहुंच सकती है, जिसके बाद विधायक के रूप में उनकी सीएम की कुर्सी सुरक्षित हो जायेगी। बता दें कि किसी भी मुख्यमंत्री के लिये 6 माह के अंदर राज्य एमएलएस या एमएलसी के रूप में विधान सभा या विधान मंडल का सदस्य होना जरूरी है। 

चुनाव आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की खाली पड़ी विधान सभा सीटों में से तीन और ओडिशा की एक सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। चुनाव के नतीजे 3 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे। 

यह भी पढ़ें | Live By Election Result: बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, भवानीपुर से CM ममता बनर्जी की लीड बरकरार

बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। वहीं, ओडिशा की पीपली सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है। इन सभी सीटों पर आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

बंगाल और ओड़िशा में उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी और तभी से 13 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 30 सितंबर को मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से लड़ेंगी उपचुनाव, TMC विधायक ने दिया इस्तीफा










संबंधित समाचार