West Bengal Assembly Election: ममता बनर्जी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, पैर में लगी चोट
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की जोरदार तैयारियों के बीच ममता बनर्जी पर गाड़ी चढ़ाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वे घायल हैं और इलाज के अस्पताल में भर्तीं होंगी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की जोरदार तैयारियों में जुटी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वे घायल हो गई हैं और इलाज के अस्पताल में भर्तीं होंगी।
ताजा जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी का कहना है कि उन पर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया, जिससे उनके पैर में चोट लग गई है। ममता ने नंदीग्राम में खुद पर हमले का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी के इलाज के लिये कोलकाता लाया जा रहा है।
ममता बनर्जी का कहना है कि जब वह अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन पर धक्का दिया और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने खुद पर हमले का प्रयास का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
Mamta Banerjee: घायल ममता ने अस्पताल से वीडियो किया जारी, कहा- गंभीर चोट के बाद भी करूंगी ये काम
टीएमसी ने कहा कि वह इस मामले के खिलाफ वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगी। बताया जाता है कि ममता के चोटिल होने से उनके कई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि कार का दरवाजा खोलते हुए कुछ लोगों ने ममता के साथ बदसलूकी की।
विधान सभा चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी और विपक्षी पार्टी भाजपा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रीन कारिडोर बनाकर ममता को कोलकाता ले जाया जा रहा है जहां उन्हें हास्पीटल में भर्ती कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Assembly Elections: बंगाल और असम में दूसरे चरण की वोटिंग के लिये कड़ी सुरक्षा, नंदीग्राम में हेलीकॉप्टर से निगरानी
ग्रीन कारिडोर का मतलब रास्ते में यातायात की बाधा को दूर कर ममता को कोलकाता जल्द से जल्द इलाज के लिए सड़क मार्ग से कोलकाता ले जाया जायेगा। रात की वजह से हेलीकाप्टर नहीं उड़ सकता इसलिए उन्हें सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा है।