West Bengal: जलपाईगुड़ी में कोहरा बना काल, स्कूटी सवार परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक ट्रक ने स्कूटर सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए और अनेक वाहन उन्हें रौंदते हुए गुजर गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मोके पर जांच करते पुलिस अधिकारी
मोके पर जांच करते पुलिस अधिकारी


जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक ट्रक ने स्कूटर सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए और अनेक वाहन उन्हें रौंदते हुए गुजर गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूटी में व्यक्ति की पत्नी भी सवार थी और इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: मालदा में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार की मौत, चालक मौके से फरार

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दस दरगाह इलाके की है। तीनों एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद जलपाईगुड़ी शहर अपने घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और वे राजमार्ग पर गिर गये, जिसके बाद कई वाहन पिता-पुत्र को रौंदते हुए निकल गए

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कंडक्टर समेत तीन की मौत, एक दर्जन घायल

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी और उन्हें जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां चिकित्कों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस का कहना है कि हादसा संभवत: कोहरे के कारण हुआ। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन भी किया था।










संबंधित समाचार