बांकड़ा पंचायत गोलीबारी कांड में पश्चिम बंगाल पुलिस ने तीन आरोपियों को बलिया से किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के बांकड़ा पंचायत कार्यालय में गोलीबारी कांड के मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बलिया सिविल लाइन से रविवार की शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: पश्चिम बंगाल के बांकड़ा पंचायत कार्यालय में गोलीबारी कांड के मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बलिया सिविल लाइन से रविवार की शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद कोर्ट से रिमांड लेकर पश्चिम बंगाल लेकर चली गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते दिनों पश्चिम बंगाल के बांकड़ा पंचायत कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मुख्य आरोपी को पहले ही बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ से बंगाल तक फैला तस्करों का जाल, बलिया में पर्दाफाश, तीन पहुंचे जेल, पढ़ें पूरी स्टोरी
इसके बाद मुख्य आरोपी ने घटना में शामिल चांद नट, शुभम सिंह व यशवंत सिंह का नाम बताया था। इसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने रविवार की शाम तीनों आरोपियों को सिविल लाइन से गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत चितबड़ागांव थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के उपरांत रिमांड पर लेकर पश्चिम बंगाल लेकर चली गई है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: ससुरालियों की पिटाई से विवाहिता की मौत, घायलावस्था में भेज दिया था मायके, पुलिस के पास न जाने की दी थी धमकी