छोटे भाई के घर में घुसकर लाठी-ठंडों से पीटने वाली वीडियो पर क्या बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री? क्या है पूरा मामला?

डीएन ब्यूरो

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छोटे भाई की वायरल वीडियो पर क्या बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री
छोटे भाई की वायरल वीडियो पर क्या बोले पं. धीरेंद्र शास्त्री


छतरपुर: इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग काफी चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक मारपीट वाला वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शालिग्राम और उनके साथियों को एक परिवार के घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करते हुए देखा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस विवादित मामले पर अब खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान जारी किया है। उन्होंने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर साफ कहा है कि उनके भाई शालिगराम पर जो आरोप लग रहे हैं, कानून उसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हम भाई के इस कृत्य से दु:खी हैं और भाई के नहीं बल्कि देश के कानून के साथ हैं। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे।
  
छोटे भाई के बर्ताव से दुखी

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर में शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, भाई ने भाई को चाकू से किया लहुलुहान

धीरेंद्र ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे कानून तोड़ने वालों के खिलाफ हैं। भाई के बर्ताव से उनका मन खिन्न है। उन्होंने कहा कि भारत में कानून है और हम कानून के साथ हैं। इस मामले की पूर्ण जांच हो और वैधानिक कार्रवाई की जाए। 

पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए निकले हैं जिसकी यात्रा निरंतर जारी है और इस यात्रा में बड़े संघर्ष हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि गांवदारी, परिवार और उनके साथ रहने वाले लोगों के कृत्यों को एवं अन्य असंवैधानिक विषयों को हमसे न जोड़ा जाए, जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा। हम अपने मार्ग पर तब तक चलेंगे, जब तक हमारे इस शरीर में प्राण रहेंगे।

यह भी पढ़ें | Sad News: हादसे में छोटे भाई की मौत के बाद बहन ने भी मौत को लगाया गले, जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला?

धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप है। वायरल वीडियों में उन्हें खुलेआम लाठी-डंडो से मारपीट करते देखा जा रहा है। इस घटना के बाद महिलाएं थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। 










संबंधित समाचार