टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने का क्या होगा प्रभाव? जानिये क्या बोले वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी

डीएन ब्यूरो

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीएमसी का राष्ट्रीय दल का दर्जा समाप्त होने से पश्चिम बंगाल के बाहर विस्तार करने की पार्टी की योजना प्रभावित नहीं होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी


कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीएमसी का राष्ट्रीय दल का दर्जा समाप्त होने से पश्चिम बंगाल के बाहर विस्तार करने की पार्टी की योजना प्रभावित नहीं होगी।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल के साथ केंद्र के भेदभाव करने को लेकर जानिये क्या बोले भाजपा नेता मजूमदार

अभिषेक बनर्जी ने दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प आजमाने पर विचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा इसलिए तो नहीं छीन लिया गया, क्योंकि पार्टी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘कुशासन’ के खिलाफ मुखर थी।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जांच पर रोक लगाने से किया इनकार

चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया था। वहीं, उसने आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय दल का दर्जा दे दिया था।










संबंधित समाचार