महराजगंज में भ्रष्ट्राचार की शिकायत का क्या ये होगा अंजाम? जानिये सोचने को मजबूर करने वाला ये बड़ा मामला
महराजगंज जनपद के पनियरा नगर पंचायत में भ्रष्ट्राचार की शिकायत पर दबंगों की धमकियों से आहत शिकायतकर्ता युवक ने ब्लॉक कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के पनियरा नगर पंचायत में भ्रष्ट्राचार की शिकायत करने पर दबंगों से लगातार मिल रही धमकी से परेशान शिकायतकर्ता युवक ने रविवार की सुबह ब्लॉक ऑफिस क सामने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर इस दौरान हड़कंप मचा गया। परेशान युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाला लेकिन आग लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस द्वारा थाने ले जाने पर युवक की तबीयत बिगड़ गई, जहां से उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द के नवीगंज निवासी उदय भान सिंह ने नगर पंचायत पनियरा से विकास कार्यों से संबंधित सूचना मांगते हुए नगर पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने उच्चाधिकारियों से मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शराबी पति की मारपीट से आहत महिला पहुंची थाने, शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार
बताया जाता है कि भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के डर से कुछ दबंग शिकायतकर्ता उदय भान सिंह को जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की लगातार धमकी देने लगे। इससे आहत आकर शिकायतकर्ता उदय भान ने पनियरा ब्लॉक के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मानदेय वृद्धि के मुद्दे को लेकर शिक्षक अनुदेशकों ने सिर मुड़वाकर जताया विरोध, दी आत्मदाह की चेतावनी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने उदय भान सिंह को पकड़ कर बचा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने ले गई। लेकिन थाने में युवक की तबीयत नामजद शिकायत के बाद कार्यवाही में जुटी हुई है। मौके पर विधायक पनियरा, चेयरमैन समेत भारी पुलिस बल तैनात है। भारी संख्या में लोगो ने थाने का घेराव किया है।
पनियरा थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के सामने आज एक युवक ने कुछ लोगों के धमकी से आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से युवक को पकड़ लिया और पनियरा पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाने ले गयी। जिससे युवक की जान बच गयी।