Bihar: यहां उपजाया जाता नीले, बैंगनी और काले रंग का भी गेहूं, जान लिजिए इससे होने वाले फायदों के बारे में
बिहार में अब विशेष प्रजाति के काले गेहूं की उपज भी होने लगी है। शरीर के लिए ये गेहूं काफी फायदेमंद होते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
गया: बिहार के गया में काले, नीले और बैंगनी रंग के गेहूं की भी उपज की जाने लगी है। जिला में इस अलग और नए प्रजाति के गेहूं की खेती के जनक किसानों और युवाओं के प्रेरणास्रोत टिकारी के गुलारियाचक निवासी आशीष कुमार दांगी हैं।
यह भी पढ़ें |
खुशखबरी: कुशीनगर एयरपोर्ट से लखनऊ और गया के लिए शुरू हो रही है हवाई सेवा
इन गेहूं का सेवन शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। रंगीन गेहूं में एथोसायनिन ज्यादा पाए जाने के कारण ये शरीर का काफी फायदा पहुंचाते हैं। इन गेहूं में काफी औषधिय गुण होते हैं। जिन लोगों को हार्ट, डायबिटीज और मोटापा जैसी बीमारी है उनके लिए काला गेहूं काफी फायदेमंद होता है। इसमें सामान्य गेंहू से 60 प्रतिशत अधिक आयरन पाया जाता है।
यह भी पढ़ें |
BIHAR: दोगुनी उम्र की प्रेमिका के साथ नई-नवेली पत्नी को छोड़ भागा युवक, फिर दोनों की हालत देख उड़े लोगों के होश
नए प्रजाति के गेहूं की खेती के जनक किसानों और युवाओं के प्रेरणास्रोत आशीष का कहना है कि खेती की दुनिया में एक नया प्रयोग करना चाहता है। कम लागत, सीमित भूमि और कम पानी में गेहूं की खेती आसानी से की जा सकती है।