घुघली थाना क्षेत्र के दो गांव के सिवान में गेहूं के डंठल में लगी आग, मची अफरा तफरी

डीएन संवाददाता

घुघली ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम महावनखोर उर्फ बड़हरा और पकड़ीयहवा गांव के सिवान के बीच गेहूं के डंठल में लगी आग। पढें डायनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

आग
आग


पुरैना (महाराजगंज): घुघली ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम महावनखोर उर्फ बड़हरा और पकड़ियाहवा दोनों गांव के बीच गेहूं के डंठल में आग लगी।

रविवार दोपहर तेज पछुवा हवा के चलते महावनखोर उर्फ बड़हरा और पकड़ीयहवा गांव के बीच में गेहूं के डंठल में आग लगी हुई है।

यह भी पढ़ें | घुघली में कौआ की दर्दनाक मौत, शार्ट सर्किट होने से बिजली गुल, गर्मी से लोग बेहाल, जानें पूरा मामला

ग्राम सभा के लोग गांव के बाहर खेतों में आग को बुझाने में लगे हैं। उसके बाद भी आग बुझ नही पा रही है।

ग्राम सभा के सिवान में हवा पछुआ तेज चल रही है और हवा तेज होने से इस समय लगातार आग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें | शहीदों के गांव में होली के बाद से पसरा अंधेरा. ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में रोजा खोलने को मजबूर रोजेदार

जिधर देखो आग ही आग जनपद में दिखाई दे रही है।

आग लगने की घटनाओं से ग्राम सभा के लोग भयभीत हैं। उन्हें डर है कि कहीं यह आग गांव की तरफ ना आ जाए इसलिए रात-रात भर लोग जग रहे हैं। लोग अपनी ग्राम सभा की आग के  डर से रखवाली करते नजर आ रहे हैं।










संबंधित समाचार