भारतीय सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे फरेंदा के लाल का इस खास अंदाज़ में हुआ स्वागत

डीएन ब्यूरो

भारतीय सेना पर सभी देशवासियों को नाज है। सभी जानते हैं किएक फौजी लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। महराजगंज जनपद का लाल जब सेना से अपनी ट्रेनिंग पूरी करके पहली बार अपने घर आया तो नगर वासियों ने उसका खास अंदाज में स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फरेन्दा  के लाल का  स्वागत
फरेन्दा के लाल का स्वागत


फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनंद नगर के रतनपुर खुर्द निवासी भास्कर चौबे के बेटे रोहित चौबे का सलेक्शन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में हुआ। एसएसबी में सलेक्शन के बाद रोहित को ट्रेनिंग के लिए दार्जलिंग बुलाया गया था। अब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद रोहित जब अपने शहर लौटा तो वहां का नजारा हमेशा के लिये यादगार बन गया।

एसएसबी के प्रशिक्षण के बाद लौटे रोहित का यहां कई लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भारत माता के जय घोष के नारे भी लगे। ये दृ्श्य देख सभी लोग गौरवान्वित हो उठे। 

यह भी पढ़ें | बड़ी ख़बर: फ़रेंदा में तहसील दिवस में आये फरियादी को दबंगों ने ज़बरन उठाया, मामले की लीपापोती में जुटे थानेदार धनबीर सिंह

डाइनामाइट न्यूज़ संवदादाता के मुताबिक जैसे ही नगर वालों को रोहित के आने की खबर लगी, उनके परिवार वालों से लेकर पूरे नगर वाले रोहित को लेने पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आनन्दनगर के नगर अध्यक्ष की पिटाई होने पर लोगों में भारी आक्रोश

नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सभासद प्रदीप पाण्डेय,महेश लोहिया, नंदू पासवान, अच्युत मिश्रा युवा राष्ट्रीय सचिव सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एकता एवं अपराध नियंत्रण संगठन, युवा जिलाध्यक्ष संदेश जायसवाल, विशाल द्विवेदी, कृष्ण पाण्डेय, मयंक दुबे, नवीन सोनकर, आशीष जायसवाल समेत अन्य लोगों ने माला पहनाकर रोहित का जोरदार स्वागत किया।










संबंधित समाचार