Raebareli: रायबरेली में एआरटीओ टीम पर हमला, चालक ने हेड कांस्टेबल से की हाथापाई, जानें पूरा मामला
रायबरेली में एआरटीओ की टीम से धक्का मुक्की तथा मारपीट पर उतारू हुआ चालक। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: महाकुंभ को लेकर रायबरेली का एआरटीओ विभाग लगातार भ्रमणशील है। एआरटीओ की टीम रविवार को बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर तैनात रही। दिन में गलत तरीके से सड़क के किनारे खड़े व चल रहे वाहनो की चेकिंग की जा रही थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार चेकिंग के दौरान एआरटीओ की टीम ने एक मारुति कार को जांच के लिए रोका।जिसमें कागजात पूरे ना होने पर एआरटीओ ने चालक से मारुति वैन को कोतवाली में खड़ी करने को कहा। इस बात पर चालक इरशाद मंसूरी भड़क गया। और एआरटीओ की टीम से धक्का मुक्की तथा मारपीट पर उतारू हो गया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
इस हाथापाई में अलख तिवारी पुत्र रामसुंदर जो की एआरटीओ की टीम में हेड कांस्टेबल हैं उनको चोटे आ गई। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह घटना की सूचना बछरावां कोतवाल को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मारुति वैन को कोतवाली लेकर चली गई।
एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कागजात न होने पर मारुति वैन को कोतवाली में खड़ी करने को कहा गया। जिस पर चालक द्वारा अभद्रता करते हुए उनके हेड कांस्टेबल अलख तिवारी से धक्का मुक्की तथा मारपीट की गई। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी
कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि एआरटीओ द्वारा मिली तहरीर पर राजिया बानो उर्फ गोल्डी सिंह व चालक इरशाद पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालक मौके से फरार हो गया था। मारुति वैन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।