महराजगंज में कब थमेंगे सड़क हादसे? दुर्घटना में घायल बच्ची समेत दो की मौत, घर पर मचा कोहराम
महराजगंज में सड़क हादसों में जान गंवाने वाली की तादादा बढ़ती जा रही है। सड़क हादसे में घायल बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज) : कोल्हुई थाना क्षेत्र के बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर सोनचिरैया के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल बाइत चालक की मौत हो गई। इसके अलावा कोल्हुई थाना क्षेत्र के केशौली में बीते 28 अप्रैल को 6 वर्ष की बच्ची चार पहिया वाहन के चपेट में आ गई थी, गंभीर रूप से घायल बच्ची ने भी दम तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, चुनावी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बृजमनगंज-कोल्हुई मार्ग पर सोनचिरैया के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक की पहचान कोल्हुई थानाक्षेत्र के बड़िहारी निवासी रवी लाल के रूप में हुई है। युवक को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
दूसरी तरफ बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कवलपुर से अपने ननिहाल कोल्हुई थाना क्षेत्र के केसौली में आयी बालिका को चारपहिया वाहन ने ठोकर मार दिया था। करीब एक सप्ताह से बालिका का इलाज गोरखपुर में चल रहा था। बुधवार को बालिका की मौत हो गयी है। बालिका की मौत से परिजनों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।