जहां जनता उनका समर्थन नहीं करती, वहां वे ईडी का इस्तेमाल करते हैं: भगवंत मान

डीएन ब्यूरो

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल वहां करती है जहां ‘‘जनता उनका समर्थन नहीं करती है’’। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान


रीवा (मध्य प्रदेश):  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल वहां करती है जहां ‘‘जनता उनका समर्थन नहीं करती है’’।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वह दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

यह भी पढ़ें | झांकी पर अपनी और केजरीवाल की तस्वीर दिखाने के भाजपा के दावों को मान ने किया खारिज

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां जनता उनका समर्थन नहीं करती, वहां ईडी का इस्तेमाल करना उनका स्वभाव है।’’

इससे पहले दिन में पंजाब के मुख्यमंत्री ने सीधी जिले के चुरहट शहर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। बाद में शाम को उन्होंने रीवा में एक रोड शो किया।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री भगवंत मान ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

 










संबंधित समाचार