आगरा में खेत की जुताई करते समय जमीन से निकला शिवलिंग, सावन माह में शिवलिंग मिलने पर लगी लोगों की भीड़

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के आगरा में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में एक पत्थर टकराया। लोगों ने देखा तो प्राचीन अद्भुत शिवलिंग निकली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

खेत में मिला शिवलिंग
खेत में मिला शिवलिंग


आगरा: नाहट क्षेत्र के पातीरामपुरा गांव निवासी किसान राधेश्याम बुधवार की सुबह खेत की जुताई करा रहे थे। ट्रैक्टर के कल्टीवेटर से एक पत्थर टकराया। देखा तो एक अद्भुत प्राचीन शिवलिंग थी। जिसके बाद शिवलिंग को देखने के लि लोगों की भीड़ लग गई। 

यह भी पढ़ें | हाथरस: दर्दनाक पिटाई के बाद की गई युवक की हत्या, पैसे के लेन-देन को लेकर दिया वारदात को अंजाम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिवलिंग लंबाई करीब डेढ़ फुट गोलाकार है। खेत में शिवलिंग मिलने पर दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सावन के महीने में जमीन से शिवलिंग मिलने पर लोगों का कहना है कि भोले बाबा स्वयं घर आए हैं। वहीं लोगों ने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर भगवान से अपनी मन्नतें मांगी। 

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: करोड़ों की ठगी के मामले पीड़ितों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, लगाया धमकी देने का आरोप

लोगों का कहान है शिवलिंग को स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। जल्द ही मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा। सावन पवित्र माह में शिवलिंग प्राप्त होना बहुत ही पुण्य की बात है। भगवान गांव पर कृपा बनकर निकले हैं। जिसे लेकर बहुत धन्य हो गए हैं।  










संबंधित समाचार