व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता सैंडर्स देंगी इस्तीफा.. जानिये क्या है वजह..
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि व्हाइट हाऊस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैंडर्स इस महीने के आखिर में इस्तीफा देंगी।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि व्हाइट हाऊस की प्रेस प्रवक्ता सारा सैंडर्स इस महीने के आखिर में इस्तीफा देंगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘साढे तीन वर्षो की सेवा के बाद सारा हक्काबी सैडर्स इस महीने के आखिर में पद से इस्तीफा दे कर अपने घर क्षेत्र अर्कांसस जा रही है।
After 3 1/2 years, our wonderful Sarah Huckabee Sanders will be leaving the White House at the end of the month and going home to the Great State of Arkansas....
यह भी पढ़ें | ओलांद का पेरिस संबंधी टिप्पणियों को लेकर ट्रंप पर पलटवार
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 13, 2019
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने सीरिया में हिंसा रोकने की अपील
यह भी पढ़ें |
जानें, ट्रंप ने क्यों कहा.. उत्तर कोरिया की नयी मिसाइलों की जानकारी नहीं
उन्होंने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उन्हें अर्कांसस के गर्वनर के रूप में देखना चाहते है। ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद सैडर्स ने इस अवसर के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति और अपनी नौकरी से प्यार करती हूं और वह अब अपने बच्चों के लिए घर जाना चाहती है। (वार्ता)