आईएएस सारिका मोहन ने क्यों मना किया बरेली का मंडलायुक्त बनने से? अब इस महिला IAS को सौंपी गयी कमान

डीएन ब्यूरो

बरेली के मंडलायुक्त का पद इन दिनों चर्चा के केन्द्र में है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईएएस सारिका मोहन ने बरेली का मंडलायुक्त बनने से किया मना (फाइल फोटो)
आईएएस सारिका मोहन ने बरेली का मंडलायुक्त बनने से किया मना (फाइल फोटो)


लखनऊ/बरेली: अब तक बरेली की मंडलायुक्त सेल्‍वा कुमारी जे थीं। तीन दिन पहले ने शासन ने तबादला कर उन्‍हें मेरठ का मंडलायुक्‍त बना दिया। इनकी जगह आइसीडीएस की निदेशक डा. सारिका मोहन को बरेली का मंडलायुक्‍त बनाने का आदेश दिया गया न जाने क्यों उन्‍होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके बाद रविवार को शासन ने उनके स्‍थान पर संयुक्‍ता समद्दर को बरेली का मंडलायुक्‍त बना दिया। ये आईएएस रविन्द्र की पत्नी हैं। पति-पत्नी दोनों 1999 बैच के आईएएस हैं। रविन्द्र केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा के निजी सचिव भी रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें | बरेली: पिता को मौत के घाट उतारने वाले दो कलयुगी बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन दिनों राज्य में आईएएस अफसरों द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की बहार आयी हुई है। करीब आधा दर्जन आईएएस नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में 2006 बैच की आइएएस सारिका मोहन द्वारा मंडलायुक्त जैसी महत्वपूर्ण फील्ड पोस्टिंग न लिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

संयुक्‍ता बरेली मंडल के जिले बदायूं तथा पड़ोसी जिले रामपुर की डीएम रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने ईनामी अपराधी को धर दबोचा, दर्जन भर डकैती के मामलो में है वांछित










संबंधित समाचार