यूपी में तैनात आईपीएस का गिरा विकेट, जांच के बाद निलंबित, जानिये क्या है आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एक आईपीएस अफसर को निलंबित कर दिया गया है। जानिये डाइनामाइट न्यूज़ पर आखिर क्या है मामला
लखनऊ: पत्नी से बदसलूकी के मामले में सरकार ने चुनार ट्रेनिंग सेंटर के एसपी अंकित मित्तल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने अंकित मित्तल को संस्पेंड कर दिया है। अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में तीन आईपीएस के तबादले
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अंकित मित्तल के खिलाफ पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप थे। उनकी पत्नी की शिकायत पर जांच हुई और यह कार्रवाई की गई है। शुरुआती जांच में अंकित मित्तल के संबंध अन्य महिला के साथ पाए गए हैं। इसी को लेकर सरकार ने यह बड़ा एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में पीपीएस संवर्ग के 31 अफसर बनने जा रहे हैं आईपीएस, देखिये पूरी सूची
अंकित मित्तल को संस्पेंड करने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आपको बताते चलें कि अंकित मित्तल को एसपी गोंडा के पद से भी हटाया गया।