Tripura Election: विधानसभा चुनाव के बाद छोड़ दूंगा राजनीति, बोले टिपरा मोथा चीफ
टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे और कभी भी ‘बुबागरा’ (राजा) के रूप में वोट नहीं मांगेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चारिलम: टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे और कभी भी ‘बुबागरा’ (राजा) के रूप में वोट नहीं मांगेंगे।
यह भी पढ़ें |
टिपरा मोथा के अध्यक्ष ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
प्रचार के आखिरी दिन यहां एक रैली को संबोधित करते हुए त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज ने कहा, ‘‘आज राजनीतिक मंच पर मेरा आखिरी भाषण है और मैं विधानसभा चुनाव के बाद कभी बुबागरा बनकर वोट नहीं मांगूंगा। इससे मुझे पीड़ा हुई, लेकिन मैंने आपके लिए एक कठिन लड़ाई लड़ी है।’’
यह भी पढ़ें |
उपचुनाव से पहले टिपरा मोथा प्रमुख ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।