Weather Update: एक बार फिर बढ़ेगी सर्दी, आज इन जगहों पर बारिश के आसार, जानें आपके राज्य में मौसम का हाल
देश में एक ओर जहां लोगों को गर्मी का एहसास शुरू हो गया है, वहीं एक बार फिर से सर्दी लौट कर आ रही है। आज कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य में आज का मौसम डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में खिली धूप के कारण लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है, हालांकि एक बार फिर से ठंड के लौटने के आसार नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Updates: इन राज्यों में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी, बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग ने 25 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय के कारण एकबार फिर से मौसम बिगड़ता नजर आ रहा है। 23 फरवरी से 24 फरवरी तक उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यहां पर होगी लगातार तीन दिन बारिश
वहीं अगर उत्तर प्रदेश और बिहार की बात करें तो यहां भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बिहार यूपी और झारखंड में भी सुबह-शाम की ठंड रह गई है। बिहार के कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने कई पहाड़ी इलाकों पर येलो अलर्ट जारी किया है।