Rajasthan: झालावाड़ में महिला ने की आत्महत्या, पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया
राजस्थान के झालावाड़ जिले में 21 वर्षीय एक महिला द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने के दो दिन बाद पुलिस ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का दर्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: राजस्थान के झालावाड़ जिले में 21 वर्षीय एक महिला द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने के दो दिन बाद पुलिस ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली मुस्कान ने बृहस्पतिवार दोपहर झालावाड़ जिले के बकानी थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव में अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बलिया में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि बकानी पहुंचे पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी बेटी को उसका पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुस्कान के माता-पिता की शिकायत के आधार पर, उसके पति नरेंद्र राठौड़, सास और ननद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
तीन मासूम बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर महिला ने की आत्महत्या, वजह पता नहीं
अधिकारी ने बताया कि मुस्कान की शादी दिसंबर 2020 में नरेंद्र राठौर से हुई थी। इस दंपति की कोई संतान नहीं है।