महिला कर्मचारी ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक, तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का मामला
गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कार्यरत महिला ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक और तीन अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ तथा उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरुग्राम: एक निजी कंपनी में कार्यरत महिला ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक और तीन अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ तथा उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के संबंधित प्रावधनों के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Haryana Violence: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या में एक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, जानिय हरियाणा हिंसा पर ताजा अपडेट
पुलिस के अनुसार, महिला ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका कार्यालय उद्योग विहार फेज-5 में है और उसकी कंपनी ने उसका वेतन रोक दिया है।
पुलिस ने बताया कि महिला ने चार लोगों के खिलाफ कार्य स्थल पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न की नयी शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों में कंपनी का कार्यकारी निदेशक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर काउंसलर से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
उद्योग विहार पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार ने कहा, ‘‘हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं, क्योंकि महिला के वेतन को लेकर भी विवाद है। मामले में कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।’’