महिला पत्रकार से छेड़छाड़ के मामले में सामने आया नया अपडेट, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने 24 वर्षीय एक उबर ऑटो-रिक्शा चालक को दक्षिण-पूर्व दिल्ली में यात्रा के दौरान एक महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 24 वर्षीय एक उबर ऑटो-रिक्शा चालक को दक्षिण-पूर्व दिल्ली में यात्रा के दौरान एक महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, भारत नगर में रहने वाली पत्रकार ने घटना के संबंध में बृहस्पतिवार रात को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट में महिला से की छेड़छाड़, जाने पूरा मामला

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार शाम चार बजकर करीब 40 मिनट पर वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से मालवीय नगर जा रही थी, जिस दौरान उबर चालक ने अशोभनीय हरकत की और वह उसे कामुकता से घूर रहा था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime News: चंद रुपये में नाबालिग का घिनौना सौदा, महिला समेत 4 गिरफ्तार










संबंधित समाचार