झारखंड में महिला को 'डायन' बताकर मार डाला
झारखंड के पलामू जिले में जादू-टोना करने के संदेह में 48 वर्षीय एक महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में जादू-टोना करने के संदेह में 48 वर्षीय एक महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला।
उन्होंने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरियाकला गांव में शुक्रवार रात को हुई घटना को लेकर महिला के देवर और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने कहा कि विधवा महिला की उसके देवर ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
पलामू में 20 लाख मूल्य का 100 किलोग्राम गांजा बरामद, दो लोग गिरफ्तार
उन्होंने कहा,''देवर ने इसके बाद अपने दो बेटों की मदद से महिला का शव गांव के कुएं में फेंक दिया।''
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया गया है, जिसपर खून के निशान हैं।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
दर्दनाक हादसा: सरकारी स्कूल के निकट तालाब में डूबने से चार छात्रों की मौत
रमेशन ने कहा,''इस मामले में विशेष जांच की जा रही है।''