Woman's Day: बीएसएफ की 36 महिला बाइक राइडर्स कुछ इस तरह देंगी महिला सशक्तिकरण का संदेश
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर BSF ने सीमा भवानी शौर्य अभियान की 36 महिला बाइक राइडर्स बेहद खास अंदाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नई दिल्ली: आज पुरी दुनिया महिला दिवस को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में भारतीय सेना इसमें कैसे पिछे हट सकती थी। मंगलवार को वुमन्स डे पर सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने सीमा भवानी शौर्य अभियान की सवारी को हरी झंडी दिखाई। इस ऑल-वुमन डेयरडेविल बाइक राइडर्स टीम का नेतृत्व हिमांशु सिरोही कर रही हैं।
इंस्पेक्टर हिमांशु सिरोही ने बताया कि BSF सीमा भवानी ऑल-वुमन डेयरडेविल की टीम की 36 महिला बाइक राइडर्स दिल्ली से कन्याकुमारी तक 5280 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगी। इस अभियान की सवारी कन्याकुमारी के रास्ते के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी। इस राइड उद्देश्य देश भर में महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलाना है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को मिलीं ये खास सौगातें
BSF के अनुसार सीमा भवानी शौर्य अभियान अधिकारिता सवारी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंडिया गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो महिला सशक्तिकरण के संदेश को दिल्ली से कन्याकुमारी जाते हुए पूरे देश में फैलाएंगी।
यह भी पढ़ें |
Woman's Day: छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने कायम की नई मिसाल,पढ़िये महिलाओं की आर्थिक आजादी और आत्मनिर्भरता की यह प्रेरक कहानी
बता दें कि साल 2016 में इस टीम की स्थापना की गई थी। बीएसएफ सीमा भवानी ऑल-वुमन डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम ने 2018 और 2022 में राजपथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर दो बार अपने कौशल का प्रदर्शन किया था।