भारतीय वायुसेना की महिला पायलट करेंगी इस वैश्विक मार्चिंग दल का नेतृत्व, पीएम मोदी होंगे विशिष्ट अतिथि

डीएन ब्यूरो

अगले सप्ताह पेरिस में बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना की एक महिला हेलीकॉप्टर पायलट उसकी (वायुसेना की) मार्चिंग दल का नेतृत्व करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: अगले सप्ताह पेरिस में बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना की एक महिला हेलीकॉप्टर पायलट उसकी (वायुसेना की) मार्चिंग दल का नेतृत्व करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारत की थलसेना, नौसेना और वायुसेना के मार्चिंग दल इस प्रतिष्ठित परेड में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी इस परेड में भारतीय वायुसेना की 68 सदस्यीय दल का नेतृत्व करेंगी।

रेड्डी एमआई -17 हेलीकॉप्टर की पायलट हैं और वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भी वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली वापस लौटा पेरिस के लिए रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान, जानें क्या है मामला

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों का 269 सदस्यीय दल बृहस्पतिवार को दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से पेरिस रवाना हुई।

वायुसेना के चार राफेज जंगी जेट भी फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ इस मौके पर चैंप्स इलीसी के ऊपर इस फ्लाईपास्ट में भाग लेंगे।

सेना ने कहा, ‘‘ परेड में भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय दल अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ नजर आयेगा। दल आज फ्रांस के लिए रवाना हुआ।’’

यह भी पढ़ें | Govt Jobs: एयरफोर्स में भर्ती होना का शानदार मौका, जल्द से जल्द करें आवेदन

नौसेना की टुकड़ी की अगुआई कमांडर व्रत बघेल करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत और फ्रांस की सेनाओं के बीच प्रथम विश्व युद्ध के समय से जुड़ाव है। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ 13 लाख से अधिक भारतीय सैनिकों ने इस युद्ध में हिस्सा लिया था और करीब 74000 ने अपना बलिदान दिया था जबकि 67000 घायल हो गये थे। भारतीय सैनिकों ने फ्रांस की जमीन पर भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।

फ्रांस ने इसी साल मार्च महीने में प्रधानमंत्री मोदी को जुलाई में वार्षिक बैस्टिल डे परेड में अतिथि के रूप में पेरिस आने के लिए आमंत्रित किया था। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है। यह हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है।










संबंधित समाचार