महिलाओं ने गाली बाज प्रधान की कर दी धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

डीएन संवाददाता

रायबरेली में एक प्रधान के लिये महिलाओं को गाली देना महंगा पड़ गया। गाली से तिलमिलाई महिलाओं ने प्रधान को बीच सड़क चप्पलों से धुन दिया। बीच सड़क हो रही इस पिटाई का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया है।

प्रधान से मारपीट करती महिलायें
प्रधान से मारपीट करती महिलायें


रायबरेली: जनपद में एक प्रधान के लिये महिलाओं को गाली देना महंगा पड़ गया। गाली से तिलमिलाई महिलाओं ने प्रधान को बीच सड़क चप्पलों से धुन दिया। बीच सड़क हो रही इस पिटाई का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण, देखिये कैसे चला प्रशासन का पीला पंजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सलोन थाना इलाके के मोहिद्दीनपुर गांव का है। यहाँ रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग पर मौजूद कुछ महिलाओं ने पाल्हीपुर के ग्राम प्रधान दीपक यादव से किसी बात की शिकायत की तो उन्हें गुस्सा आ गया। गुस्से में ही महिलाओं को उन्होंने कुछ उल्टा सीधा बोला तो  उन लोगों प्रधान से कहा काम कराओ या नहीं लेकिन गलत बात न बोलो। इसी बात से नाराज़ प्रधान दीपक यादव गाली देते हुए महिलाओं को मारने के लिये बढ़ा। दीपक ने एक दो हाथ ही मारा था तभी महिलाएं आक्रमक हो गयीं और बीच सड़क चप्पल ही चप्पल प्रधान को धुन दिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: डंपर की चपेट में आया साइकिल सवार, ऐसे हुआ हादसा

इस मामले में एसओ सलोन जेपी सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया। अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।










संबंधित समाचार