International Women's Day: राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च, 2023) पर राजस्थान में महिलाएं एवं बालिकाएं रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। सरकार की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च, 2023) पर राजस्थान में महिलाएं एवं बालिकाएं रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। सरकार की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य में रोडवेज की साधारण बसों के किराए में महिलाओं को मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह छूट राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में रहेगी।
यह भी पढ़ें |
चुनाव से पहले राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को दिया ये बड़ा तोहफा, जानिये पूरी योजना
प्रस्ताव के अनुसार, यह सुविधा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य में लगभग 8.50 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं के बसों में यात्रा करने का अनुमान है। इस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपये का वित्तीय भार अनुमानित है।
वहीं, एक अन्य फैसले में मुख्यमंत्री गहलोत ने महिलाओं को आरएसआरटीसी की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में छूट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की गई है। यह छूट एक अप्रैल, 2023 से लागू की जाएगी। साथ ही, साधारण बसों की अतिरिक्त शेष श्रेणी की बसों में महिलाओं को 30 प्रतिशत छूट यथावत रहेगी। इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 3.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा।
यह भी पढ़ें |
Raksha Bandhan 2023: राजस्थान की महिलाओं को गहलोत का तोहफा, रोडवेज बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में छूट बढ़ाने के संबंध में घोषणा की थी। उक्त घोषणा के संदर्भ में यह मंजूरी दी गई है।