Sex Racket by IAS: सेक्स रैकेट चलाने के आऱोप में बुरी तरह घिरे ये आईएएस अफसर

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के खिलाफ लगे सेक्स रैकेट चलाने के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जिसकी अगुवाई आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा करेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के खिलाफ लगे सेक्स रैकेट चलाने के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जिसकी अगुवाई आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा करेंगी।

आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आई खबरों के माध्यम से उसके संज्ञान में यह बात आई है कि आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा पर एक महिला अधिकारी ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan Chief Secretary: आईएएस सुधांश पंत के राजस्थान के नए मुख्य सचिव बनने की प्रबल संभावना, जानिये उनके बारे में

महिला आयोग के अनुसार, आरोप लगाने वाली महिला ने दावा किया है कि राज्य सरकार के मंत्री शांति धारीवाल इस आईएएस अधिकारी की ढाल बने हुए हैं।

आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल इस मामले की जांच के लिए राज्य का दौरा करेगा।’’

यह भी पढ़ें | लापरवाह व गैरकानूनी कार्यों में लिप्त 24 आईएएस सहित 381 के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है जिसमें उसने इस मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

खबरों के अनुसार, अरोड़ा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को आधारहीन करार दिया है।










संबंधित समाचार