SA-W vs NZ-W T20 Final: दुनिया को आज मिलेगा नया चैंपियन, जानें किसका पलड़ा रहा भारी
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टीम आमने-सामने होगी। जानें इस मुकाबले से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
दुबई: दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच रविवार शाम 7.30 बजे से आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले जाने वाले मुकाबले में आज महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को नया चैंपियन भी मिलेगा।
साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) के कंधों पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई सोफी डिवाइन (Sophie Devine) कर रहीं हैं। ऐसे में इन दोनों कप्तानों के पास अपनी टीम के लिए खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम ही जीत सकी है। महिला टी20 वर्ल्ड कप के 8 सीजन में ऑस्ट्रेलिया टीम ने सबसे ज्यादा 6 बार यह खिताब अपने नाम किया। जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम 1-1 बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही है।
लगातार दूसरी बार फाइनल में अफ्रीकी टीम
यह भी पढ़ें |
Women's T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान में किसका पलड़ा रहा भारी
अफ्रीका टीम लगातार दूसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। पिछले साल भी अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शिकस्त ने टीम का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था। हालांकि, मौजूदा टूर्नामेंट में अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए ना केवल पिछले साल की हार का बदला लिया, बल्कि लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।
तीसरी मौके को गंवाना नहीं चाहेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड महिला टीम 2009 और 2010 में लगातार दो बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। हालांकि, टीम को क्रमशः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब कीवी टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही है, तो न्यूजीलैंड तीसरे मौके को किसी भी तरह से नहीं गंवाना चाहेगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 11 बार कीवी टीम जीतने में सफल रही है। साउथ अफ्रीका की झोली में 4 जीत आ सकी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
यह भी पढ़ें |
ICC Women T20 WC 2024: कब और कितने बजे होंगे भारत के मुकाबले? देखे शेड्यूल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, ऐनीके बॉश, मारिज़ान कैप, क्लो ट्रायन, सून लूस, नाडिन डे क्लर्क, अनेरी डेरक्सन, सीनालो जैफ्टा (विकेटकीपर), नोनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.
न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, एडन कार्सन, फ्रान जोनास.