World Corona Update: जानें विश्वभर में कोरोना से हुई कितने लोगों की मौत, क्या है ताजा आंकड़े
दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 216,127 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3,084,563 लोग संक्रमित हुए हैं।

बीजिंग: दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और इससे विश्वभर में अब तक 216,127 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3,084,563 लोग संक्रमित हुए हैं।
73 deaths and 1897 new cases in last 24 hours due to #Coronavirus, the sharpest ever increase in death cases in India. https://t.co/5PP3jVpzaj
— ANI (@ANI) April 29, 2020
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 31332 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1007 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में अब तक 7696 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
More than 2,200 #coronavirus deaths in 24 hours in the United States of America (USA): AFP news agency
यह भी पढ़ें | US COVID-19 Update: अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या लाखों के पार, बढ़ी मरने वालों की संख्या
— ANI (@ANI) April 29, 2020
अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 10.12 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 58348 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 27359 लोगों की मौत हुई है और अब तक 201505 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 210773 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 23822 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82858 लोग संक्रमित हुए हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बदतर हैं। फ्रांस में अब तक 165911 लोग संक्रमित हुए हैं और 23660 लाेगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना वायरस से 156337 लोग संक्रमित हुए हैं और 5913 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 161145 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 21678 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। वहीं तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 114653 हो गयी है तथा इससे अब तक 2992 लोगों की मौत हुयी है।
यह भी पढ़ें |
World COVID-19 Update: कोरोना से विश्व में लाखों लोग संक्रमित, जानें क्या कहते हैं ताजा आंकड़े
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 92584 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5877 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। अन्य देशों की भांति रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के 93558 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 867 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। कोरोना से बेल्जियम में 7331, नीदरलैंड में 4566, ब्राजील में 5017, कनाडा में 2766, स्वीडन में 2355, स्विट्जरलैंड में 1677, मैक्सिको में 1569 आयरलैंड में 1102 और पुर्तगाल में 948 लोगों की मौत हो गयी है।
इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोराेना वायरस के अब तक 14079 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसके कारण 301 से अधिक लोगाें की मौत हुई है। (वार्ता)