सर्जरी के बाद वापस लौटे साहा, ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापसी की उम्मीद
इंग्लैंड में कंधे की सर्जरी कराने गए साहा भारत वापस लौट आए हैं। भारत वापस आने के बाद उन्हें बीसीसीआई और अपने फैंस का आभार जताया। पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारत के टेस्ट टीम के विकेट कीपर-बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा कंधे की सर्जरी के बाद भारत वापस लौट आए है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई और अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया।
यह भी पढ़ें:विराट कोहली ने की फैंस से भावुक अपील, कहा-सभी खिलाड़ियों का करें समर्थन
यह भी पढ़ें |
तीसरे टेस्ट से पहले बुमराह हुए फिट, मिल सकता है मौका
अपनी सर्जरी की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने हाथ को तीन सप्ताह तक हिला नहीं सकता हूँ। ये बेहद कठिन है। आप को अपने हाथ को स्थिर रखना है। ये दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज का सामना करने से बुरा है। लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है। मुझे भी इस दौर से गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
यह भी पढ़ें |
मुझे अप्रत्यक्ष रूप से संन्यास लेने को कहा गया: साहा
साहा कंधे की चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। जब उनसे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी भी काफी समय है, देखते हैं.. क्या होता है।