साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी खराब माना जा रहा है। इस साल कई बॉलीवुड दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है।
कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इस दुनिया को अलविदा कहा
साल 2020 में कोरोना कहर के कारण लाखों लोगों की मौत हुई है। वहीं ये साल बॉलीवुड के लिए काफी खराब माना जा रहा है। इस साल कई बॉलीवुड एक्टर्स ने इस दुनिया को अलविदा कहा है।
इरफान खान
अपने अभिनय के लिए देश से लेकर विदेश तक में मशहूर कलाकार इरफान खान का निधन कैंसर की वजह से 29 अप्रैल को हो गया। सिनेमा प्रशंसकों के लिए यह एक झटका सा था।
ऋषि कपूर
फ़िल्म प्रेमी अभिनेता इरफ़ान खान के निधन से उभरे भी नहीं थे कि दूसरे दिन 30 अप्रैल को मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर के कारण निधन हो गया।
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड के लिए 14 जून को एक और बुरी खबर आई। ‘एम एस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी' के अभिनेता 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई में उनके आवास पर फांसी से लटकता हुआ मिला।
जगदीप
शोले" फ़िल्म के मशहूर "सूरमा भोपाली" का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध कलाकार जगदीप 81 उम्र में 8 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह गए।
सरोज खान
सिनेमा जगत में 2,000 से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी कर चुकीं सरोज खान का निधन तीन जुलाई को 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हो गया।
एस पी बालासुब्रमण्यम
सिनेमा जगत ने इस साल मशहूर गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को भी खो दिया। उनका निधन 25 सितंबर को चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 के बाद पैदा हुई दिक्कतों की वजह से हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें