Yes Bank के आए 'अच्छे दिन', ग्राहकों के लिए किया ये कामकाज

डीएन ब्यूरो

यस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: यस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिये उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें | सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर पड़ा असर

यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गयी हैं। आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। सहयोग और धैर्य के लिये धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी। इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपये तक निकालने की छूट दी गयी थी। सरकार ने पिछले सप्ताह पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया।  (भाषा) 










संबंधित समाचार