UP: योगी कैबिनेट ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानें किसे मिलेगा फायदा
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में किसानों और युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
UP Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। जिसमें उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति (Higher Education Promotion Policy) पर सहमति जताते हुए प्रदेश में प्राइवेट यूनिवर्सिटी (Private University) को बढ़ावा देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तहत विद्या विश्वविद्यालय मेरठ और केडी विश्वविद्यालय गाजियाबाद को मान्यता देने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। इसके अलावा लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) का विस्तारीकरण का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया गया है।
युवाओं के लिए खुलेगा खजाना
यह भी पढ़ें |
योगी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द की गयी पूर्व सरकार की स्मार्टफोन योजना
इसके अलावा प्रदेश में रोजगार बढ़ाने और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ाने के लिए राज्य सरकार (State Goverment) ने अपना कारोबार करने के इच्छुक युवाओं को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये का कर्ज देने का प्रस्ताव पास किया है। जिसके तहत हर साल एक लाख युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan) नाम दिया गया है।
किसानों को भी तोहफा
यह भी पढ़ें |
गर्भवती महिला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 'तीन तलाक' को खत्म करवाएं
किसानों के लिए भी बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद समर्थन मूल्य पर जएगी। मक्का 2225/क्विंटल, बाजरा 2625/क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड 3571/क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/