दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचने के साथ ही मीटिंग का दौर जारी है, उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की।
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली दौरे पर हैं। योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी से उत्तर प्रदेश के विकास के संदर्भ में चर्चा की। वहीं इससे पहले सीएम योगी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वित्तमंत्री से किसानों की कर्जमाफी पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम योगी दोपहर 1:30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब से मिलने के बाद सीएम योगी 2 बजकर 55 मिनट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम योगी कैबिनेट के मंत्रालय बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी और अमित शाह की मैराथन बैठक में सिर्फ मंत्रिमंडल और नौकरशाही में फेरबदल पर चर्चा
बता दें, योगी कैबिनेट में कुल 46 मंत्री हैं, जिनमें 22 कैबिनेट मंत्री है, जबकि 12 ऐसे मंत्री है, जो पहले सरकारी कामकाज संभाल चुके हैं। उनके पास ही प्रशासनिक अनुभव है। जबकि बाकी के मंत्री नए हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल का बंटवारा काबिलियत के हिसाब से करने की कोशिश की जा रही है।