वोटिंग के बीच सीएम योगी का दावा- फूलपुर और गोरखपुर सीट पर जीतेगी भाजपा
उत्तर प्रदेश में आज गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान गोरखपुर में वोट डालने आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भाजपा की जीत का दावा किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटें की टक्कर देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
गोरखपुर में वोट डालने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की और चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने बात करते हुए कहा कि,' 'गोरखपुर और फूलपुर दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। पीएम मोदी के विकास के आधार पर 2019 के चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए बेहतर होंगे।'
यह भी पढ़ें |
यूपी उपचुनाव के नतीजों पर बोले सीएम योगी- सपा और बसपा गठबंधन बना हमारी हार का कारण
इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधा और कहा कि,'राहुल को अपनी नकारात्मक राजनीति के बारे में सोचना चाहिए. देश में कांग्रेस का सफाया हो रहा है। हिमाचल और अब मेघालय में कांग्रेस की हार के बाद अब बारी कर्नाटक की है।'