नीति आयोग की बैठक में योगी ने की भारत सरकार से सहयोग की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग के साथ राजधानी लखनऊ में बैठक की है। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि हमने 10 फीसदी विकास दर का लक्ष्य रखा गया है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नीति आयोग के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बताया कि नीति आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने विकास के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की है। आयोग ने यूपी की वर्तमान स्थित और इसे बेहतर बनाने की योजना पर विस्तार से चर्चा की। योगी ने कहा कि आयोग ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के बेहतर जीवन के लिए रास्ता दिखाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आयोग के सामने स्वास्थ्य की स्थिति पर प्रदेश का पक्ष रखा है और यह बताया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या स्थिति है और सरकार उनके बारे में क्या विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सीएम योगी के संबोधन की खास बातें
यह भी पढ़ें |
उद्योगों को बढ़ावा देगी यूपी सरकार, योगी ने दी कई रियायतें
- सरकार ने प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लिया है
- स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर सरकार तेज़ी से काम कर रही है
- रोज़गार के अवसर बढ़ाने के मामले में आयोग से चर्चा हुई है
- आयोग से श्रम कानूनों के सुधार पर भी चर्चा हुई है
- सरकार नई औद्योगिक नीति के साथ सामने आयेगी
- गांव की अर्थव्यवस्था ठीक करने की दिशा में काम किया जाएगा
- कौशल उन्नयन के क्षेत्र में प्रक्षिक्षण की व्यवस्था की जायेगी
- उद्यमियों की सुविधा के लिए ‘ऑनलाइन पोर्टल व्यवस्था’ लागू की जाएगी
- राज्य सरकार बाल विकास, बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण को प्राथमिकता देगी
- 500 से अधिक आबादी के गांव को सम्पर्क मार्गों से जोड़ा जाएगा
- यूपी के विकास की दर मौजूदा समय में 7.9 फीसदी है जिसे बढ़ाकर 10 फीसदी करने का लक्ष्य है
- बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल के लिए एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान नीति आयोग का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां आयोग खुद चलकर आया है। उन्होंने कहा है कि देश को समर्थ बनाना है तो यूपी को समर्थ बनाना होगा।