योगी आदित्यनाथ का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इतने लाख लोगों को मिलेगा दीपावली बोनस

डीएन ब्यूरो

यूपी के योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली त्योहार के मौके पर बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

सीएम योगी
सीएम योगी


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली त्योहार के मौके पर बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को बोनस का 25% का हिस्सा नगद दिया जाएगा तो वहीं  75% हिस्सा पीएफ में जुड़ेगा। 

यूपी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के 14,82,187 कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इस बात की जानकारी सीएम योगी कार्यालय द्वारा ट्वीट कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बोनस के आवंटन में कुल 1022.75 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस बोनस का लाभ पूरे अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य वित्तपोषित शिक्षण संस्थाओं, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, जिला पंचायत के सदस्यों, स्थानीय निकायों, और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव ने राफेल को लेकर मोदी पर बोला हमला










संबंधित समाचार