Raebareli: उपलब्धियों का बखान करने में व्यस्त थी योगी सरकार? बच्चों का हुआ बुरा हाल

डीएन ब्यूरो

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आज रायबरेली के रतापुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सरकार अपना बखान करती नज़र आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी
कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी


रायबरेली: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रतापुर स्थित कम्युनिटी सेंटर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाई गईं, जहां सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में एक तरफ मंच से सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा था, तो दूसरी ओर बाहर का नजारा पूरी तस्वीर को बयां कर रहा था। आईटीआई रोड स्थित कौशल विकास केंद्र से आए दर्जनों युवा रोजगार मेले में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन उनके लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। तेज गर्मी में ये बच्चे बिल्डिंग की छांव में जमीन पर बैठे नजर आए।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: बाढ़ग्रस्त इलाके में इमरजेंसी को लेकर बड़े स्तर पर की जा रही है तैंयारियां, जानें पूरा अपडेट

मेले में बुलाए गए बच्चों की न तो बैठने की कोई व्यवस्था की गई थी और न ही पानी जैसी मूलभूत सुविधा। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग की स्टॉल पर तैनात पुलिसकर्मी आराम से कचौड़ी खाते दिखे।

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जहां एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार और बेहतर भविष्य का सपना दिखा रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अधिकारी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में इतने व्यस्त रहे कि देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं की सुध लेना भी जरूरी नहीं समझा।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: बच्चों को स्कूल भेजने की बजाये उनके साथ धरने पर बैठी एक मां, आशियाना बचाने के लिये लगा रहे गुहार










संबंधित समाचार